Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Oct, 2025 04:00 PM

पलवल में बीती रात मोटर मार्केट में अचानक आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब सभी दुकानदार दुकानें बंद करके घर चले गए थे।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल-नेशनल हाईवे स्थित रावलपुर चौक के पास बीती रात मोटर मार्केट में अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। यह हादसा उस समय हुआ, जब सभी दुकानदार दुकानें बंद करके घर चले गए थे।
गैराज मालिक के परिजनों ने बताया कि रात को दुकान बंद कर चले गए थे। उसी समय पास की एक दुकान में पार्टी में खाना पकाने के लिए भट्टी सुलगाई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि आग उसी भट्टी से निकली चिंगारी के कारण लगी है। आग लगने से गैराज में ठीक होने आईं 3 कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन तब तक गैराज में खड़ी गाड़ियां और लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंची, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। हालांकि पीड़ित गैराज मालिक के परिजनों में भारी शोक और रोष देखा गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)