Edited By Gourav Chouhan, Updated: 14 Jan, 2023 05:04 PM

राहगीरों ने जलती कार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जोकि कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई।
यमुनानगर(सुरेंद्र) : तेलीपुरा के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के कुछ ही देर बाद कार धू-धू कर जलने लगी। कुछ ही देर बाद मारूति 800 जलकर राख हो गई। कार सवार ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।
अचानक ब्रेक लगाने से पहले धुंआ उठा, फिर लग गई आग
मिली जानकारी के अनुसार तेलीपुरा निवासी साहिल प्रताप नगर तहसील में एडवोकेट का काम करता है। शुक्रवार शाम के समय वह काम निपटा कर अपनी मारुति कार में सवार होकर अपने गांव तेलीपुरा जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा तो सामने से एक गाड़ी आ गई और उसने टक्कर होने से बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाई। उसके बाद गाड़ी में से धुआं निकलने लगा। जैसे ही वह धुंआ चेक करने के लिए कार से नीचे उतरा तो इतनी ही देर में कार ने तेजी से आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में कार जलकर राख हो गई। राहगीरों ने जलती कार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जोकि कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)