Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jan, 2025 11:54 AM
पानीपत जिले में कपड़ा गोदाम में भीषण आग गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में कपड़ा गोदाम में भीषण आग गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियां 7 घंटे से आग बुझाने में जुटी हुई है। आगजनी से करोड़ों का माल जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग एक दायरे में लगी है, जिससे दूसरे क्षेत्रों में आग नहीं फैली है।
फायर मैन अमित गोस्वामी ने बताया कि आग जीटी रोड पर रोड धर्मशाला के साथ एक कपड़ा गोदाम में लगी है। आग रात करीब 3 बजे लगी है। फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियां लगातार चक्कर लगा रही है, अभी तक एक गाड़ी के 6 चक्कर लग चुके है। यानि करीब 45 गाड़ियां आग को बुझाने के लिए पानी की बौछार कर चुकी है। परंतु अभी तक आग पूरी तरह नहीं बुझी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)