धोखाधड़ी केस में बॉलीवुड एक्टर्स पर FIR, करोड़ों लेकर भागी कंपनी...दुबई में बैठे हैं मालिक

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Jan, 2025 08:57 PM

fir against bollywood actors in fraud case company ran away with crores

सोनीपत के गांव हसनपुर के युवक ने मध्यप्रदेश के इंदौर में पंजीकृत ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसाइटी के मालिक, अधिकारियों व ब्रांड एंबेसडर पर लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी का आरोप लगा है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव हसनपुर के युवक ने मध्यप्रदेश के इंदौर में पंजीकृत ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसाइटी के मालिक, अधिकारियों व ब्रांड एंबेसडर पर लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी का आरोप लगा है। सोसाइटी के संचालक दुबई में बैठे हैं। साथ ही पीड़ित ने सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता श्रेयस तलपडे व आलोक नाथ को भी नामजद कराया है।

जानकारी के अनुसार गांव हसनपुर निवासी विपुल ने डीजीपी को ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, जालसाजी और अनुबंधीय दायित्वों के उल्लंघन की शिकायत दी है। पीड़ित का आरोप है कि मध्यप्रदेश के इंदौर में पंजीकृत सोसाइटी का गठन बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत किया गया था। सोसाइटी 16 सितंबर, 2016 से एमपी, हरियाणा सहित कई राज्यों में कार्य कर रही है। सोसाइटी ने लोगों को झांसे में लेकर उनसे फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और आवर्ती जमा (आरडी) जैसी बचत योजनाओं में रुपये जमा कराए।

ये दिया लोभ

सोसाइटी ने निवेशकों को आकर्षित करने और विश्वास बढ़ाने को खूब प्रचार किया। ऐसे में ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र के लोग भी इनसे जुड़ते चले गए। लोगों को कहा गया कि उनकी परिपक्वता राशि (मैच्योरिटी) का भुगतान समय पर किया जाएगा। सोसाइटी की तरफ से झांसा दिया कि जो अधिक निवेशकों को जोड़ेगा उसे अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह मॉडल मल्टी-लेवल मार्केटिंग पर आधारित था। लोगों ने अपने परिचितों, दोस्तों, रिश्तेदारों को जोड़ दिया। ऐसे में पूरा नेटवर्क बन गया। पीड़ित ने भी एक हजार के करीब लोगों को जोड़ा था। कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया।

लाखों लोगों को जोड़ा गया

पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2016 से 2023 तक सोसाइटी ने समय पर भुगतान किया। सभी सुविधा दी। उसके बाद हालत बिगड़ने लगी। उसके बाद कामकाज में गड़बड़ी हुई। प्रोत्साहन राशि, परिपक्वता राशि नहीं दी। अधिकारी बोले सिस्टम अपग्रेडेशन के चलते ऐसा हो रहा है। बाद में सोसाइटी मालिकों ने बातचीत तक बंद कर दी। ऐसे में लोगों के रुपये फंस गए। बताया जा रहा है कि सोसाइटी के 200 से अधिक कार्यालय खोले गए थे। जिनमें लाखों लोगों को जोड़ा गया था।

ये हैं आरोपी

पीड़ित ने डीजीपी को शिकायत दी। जिस पर एसीपी अजीत सिंह को जांच दी गई। उनकी जांच में मामले से पर्दा उठ सका। उसके बाद मुरथल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें इंदौर से नरेंद्र नेगी, दुबई निवासी समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परिक्षित पारसे, मुंबई निवासी आरके शेट्टी, मुख्य ट्रेनर राजेश टैगोर, संजय मुदगिल, हरियाणा हैड पप्पू शर्मा, चंडीगढ़ निवासी आकाश श्रीवास्तव, चेस्ट ब्रांच अधिकारी रामकंवार झा पानीपत, शबाबे हुसैन के साथ ब्रांड एंबेसडर एवं अभिनेता श्रेयस तलपडे और आलोक नाथ शामिल है। 

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!