Edited By Manisha rana, Updated: 01 Dec, 2024 09:33 AM
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के पुराने मामले में कार्रवाई की है। एसीबी ने बिजली निगम के तीन तत्कालीन अधिकारियों समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है।
फरीदाबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के पुराने मामले में कार्रवाई की है। एसीबी ने बिजली निगम के तीन तत्कालीन अधिकारियों समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) फरीदाबाद के रिटायर्ड SE एसके सचदेवा, XEN बलवंत सिंह, हिसार के वरिष्ठ लेखाधिकारी कुलभूषण, मैसर्ज संधू सिक्योरिटी सर्विसेस के मालिक अजय संधू और पार्टनर ईश्वर सिंह नैन व अन्य शामिल हैं। अधिकारियों पर मिलीभगत कर नियम पूरा किए बगैर टेंडर देने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि एफआईआर में पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला के नाम का भी जिक्र है। उन पर मंत्री पद का दुरुपयोग कर मैसर्स संधू सिक्योरिटी सर्विस को DHBVN गुरुग्राम में नारनौल के SE पीसी गुप्ता व DHBVN फरीदाबाद के SE सचदेवा से इस फर्म को एएलएम/एसएएस के टेंडर दिलवाने का आरोप है। यह फर्म विभाग की शर्तों को पूरा नहीं करती थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)