Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 May, 2023 08:17 PM

नगर निगम के वार्ड 15 में ठेकेदारों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की फाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से ठेकेदारों की जमानत राशि नहीं मिल रही है। वहीं मामले में नगर निगम की तरफ से विकास कार्यों की फाइल चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया...
करनाल : नगर निगम के वार्ड 15 में ठेकेदारों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की फाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से ठेकेदारों की जमानत राशि नहीं मिल रही है। वहीं मामले में नगर निगम की तरफ से विकास कार्यों की फाइल चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया है।
वार्ड 15 के पार्षद ने जानकारी देते हुए बातया कि 2 वर्ष पहले विकास कार्य हो गए हैं। लेकिन विकास कार्यों को करवाने के लिए ठेकेदारों द्वारा जमा की गई जमानत राशि मूल फाइल के गायब हो जाने के कारण फंस गई है। ठेकेदारों की जमानत राशि वापस करने के लिए मूल फाइल का होना जरूरी है।
नगर निगम के दफ्तर में काफी छानबीन के बाद भी फाइल नहीं मिली। जिसकी वजह से ठेकेदारों का करीब 87 हजार रुपये फंस गया है। वहीं इस मामले को लेकर कार्यकारी अभियंता ने फाइल चोरी हो जाने का मामला थाने में दर्ज कराया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)