महिला पुलिसकर्मी ने बस कंडक्टर को जड़ा थप्पड़, गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों का जमकर हंगामा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Sep, 2025 04:32 PM

female police officer slaps bus conductor

यमुनानगर के बस स्टैंड पर आज मामूली कहासुनी को लेकर एक महिला पुलिस कर्मचारी ने रोडवेज बस के कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिया।

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के बस स्टैंड पर आज मामूली कहासुनी को लेकर एक महिला पुलिस कर्मचारी ने रोडवेज बस के कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद बस स्टैंड पर जमकर गम हुआ। रोडवेज कर्मियों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे SHO ने भी परिचालक से अभद्रता करते हुए उसे थाने न जाने की बात कही। गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने बस स्टैंड पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया।

घटना की जानकारी देते हुए बस परिचालक रामफल ने बताया कि हरिद्वार से हिसार जा रही बस का यमुनानगर बस स्टैंड पर स्टॉपेज था। जब वह बस को काउंटर पर लगा रहे थे तो बीच में एक बाइक खड़ी थी। जब उन्होनें उसे हटाने को कहा तो बाइक वाले महिला और पुरुष ने उससे झगड़ा करना शुरु कर दिया।

महिला पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़

परिचालक ने बताया कि इस कहासुनी के बीच महिला ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे थप्पड़ मारा। वहीं उसके साथ व्यक्ति ने भी मारपीट की। बिफरे कर्मियों ने बस स्टैंड पर हंगामा शुरु कर दिया। रोडवेज कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर पहुंचे एसएचओ ने भी उनसे अभद्रता करते हुए उसे थाने ले जाने की बात कहने लगे।

PunjabKesari

पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

इस बात से गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया। 3 घंटे तक लगातार हंगामा जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस हंगामें से सवारियों को काफी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!