Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jan, 2023 10:33 AM

सीवन थाने के अंतर्गत गांव रामनगर भूना निवासी एक आरोपी को पकड़ने आई कुरुक्षेत्र सी.आई.ए. पुलिस को देख आरोपी द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने
सीवन : सीवन थाने के अंतर्गत गांव रामनगर भूना निवासी एक आरोपी को पकड़ने आई कुरुक्षेत्र सी.आई.ए. पुलिस को देख आरोपी द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र सी.आई.ए. पुलिस चेन स्नैचिंग के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी लेकिन जैसे ही पुलिस आरोपी लक्की उर्फ गोल्डी के घर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस को देखकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद सीआईए कुरुक्षेत्र के ए.एस.आई. सतविंद्र सिंह ने सीवन पुलिस को शिकायत दी तथा आरोपी को इलाज के लिए कैथल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)