Edited By Manisha rana, Updated: 07 Sep, 2024 10:08 AM
जिला के गांव पीथड़ावास में अपने कमरे में सो रहे पिता-पुत्र की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप के डसने से दोनों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल...
रेवाड़ी : जिला के गांव पीथड़ावास में अपने कमरे में सो रहे पिता-पुत्र की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप के डसने से दोनों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
समाचारों के अनुसार उक्त गांव का 44 वर्षीय रामचन्द्र अपने 13 वर्षीय पुत्र सुखपाल के साथ रात को घर के कमरे में सोया था। रामचन्द्र की पत्नी व बेटी दूसरे कमरे में सोई हुई थी। शुक्रवार की तड़के जब परिजन कमरे में गए तो पिता-पुत्र मृत मिले। बेटी ने कमरे से सांप को निकलते हुए देखा तो शोर मचाया। मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रामचंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। सुखपाल 7वीं कक्षा में पढ़ता था। जांच अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथम दृष्टया पिता-पुत्र की मौत सांप के काटने से हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)