Edited By Isha, Updated: 13 Nov, 2024 06:00 PM
हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी भरी खबर जारी की है। सैनी सरकार गेहूं की बुआई पर किसानों को 36,00 रुपए प्रति एकड़ अनुदान देगी। इसकी घोषणा सरकार ने हाल ही में की है और संबंधित विभाग की ओर से पत्र भी जारी कर दिया है।
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी भरी खबर जारी की है। सैनी सरकार गेहूं की बुआई पर किसानों को 36,00 रुपए प्रति एकड़ अनुदान देगी। इसकी घोषणा सरकार ने हाल ही में की है और संबंधित विभाग की ओर से पत्र भी जारी कर दिया है। ऐसे में किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट http://agriharvana.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर है।
हरियाणा सरकार ने गेहूं की बिजाई पर किसानों को 3600 रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके लिए अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक जिले समेत प्रदेश के 8 जिलों के किसानों को यह लाभ मिलेगा।
विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार एक किसान को अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ दिया जाएगा, जबकि अनुसूचित जाति, महिला किसान, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 20% लाभ उपलब्ध है। इसमें उपयोग होने वाली कृषि सामग्री खरीदने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार सरकारी, अर्धसरकारी, सह समिति या अधिकृत विक्रेता से कृषि सामग्री खरीदें और रसीद संबंधित कृषि विकास अधिकारी को भेजें। कृषि विकास अधिकारी इसे सत्यापित करके उप कृषि निदेशक कार्यालय को भेजेंगे। इसके बाद उप कृषि निदेशक कार्यालय द्वारा किसान के बैंक खाते में अनुदान राशि भेजी जाएगी।