Haryana Top 10: किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, 21 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी, पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 19 Feb, 2024 10:25 PM

farmers rejected the government s proposal

किसान अपनी मांगो को लेकर बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं किसानों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि जो सरकार मे प्रस्ताव दिया

डेस्कः किसान अपनी मांगो को लेकर बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं किसानों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि जो सरकार मे प्रस्ताव दिया, उसका अगर नाप-तोल किया जाए तो उसमें कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि ये प्रोपोजल किसानों के पक्ष में नहीं हैं। 

खत्म नहीं होगा आंदोलन, पंजाब के बाद हरियाणा के तेवर तल्ख, चढ़ूनी बोले- हम लड़ेंगे अपनी लड़ाई

MSP सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान आंदोलन 2.0 का आगाज करने वाले किसानों और सरकार के बीच चार दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन सहमति के आसार कम नजर आ रहे हैं।

हरियाणा में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी, जानें कब तक बंद रहेगा इंटरनेट

 किसान आंदोलन 2.0 का आज 7वां दिन है। हरियाणा में इंटरनेट सेवाओं के ठप रहने की समयावधि को लगातार सरकार द्वारा बढ़ाया जा रहा है। अब इस बीच सरकार ने नया आदेश जारी किया है।

गन्नौर में नाबालिग से दुष्कर्म; अपहरण कर किया गलत काम, जान से मारने की भी दी धमकी

हरियाणा में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालही में गन्नौर के एक गांव में नाबालिग के साथ दुषकर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि 16 वर्षीय नाबालिग अपने गांव के बाड़े में गोबर डालने गई थी। 

HBSE की 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित, प्रदेशभर में 5 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक चलेगी। इन परीक्षाओं में 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी प्रदेश के 1482 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र 20 फरवरी को बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in से डाऊनलोड किए जा सकेंगे।

सरकार के प्रस्ताव को SKM पंजाब ने सिरे से ठुकराया, MSP गारंटी कानून से गुमराह करने का लगाया आरोप

किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है। गौरतलब है कि बीते दिन संयुक्त किसान मोर्चा ने लुधियाना में एक बैठक कर शंभू बॉर्डर पर न जाकर अलग से आंदोलन की बात कही थी।

20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, सीएम इस दिन पेश करेंगे बजट

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से को शुरू होगा और 28 फरवरी तारीख को खत्म होगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं हरियाणा के वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 फरवरी को बजट पेश करेंगे।

बॉर्डर सील होने से यमुनानगर प्लाईवुड, बर्तन उद्योग व सेनेटरी उद्योग को झटका, करोड़ों का अटका माल

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में प्रवेश की सभी सीमाएं सील कर दी हैं। आवाजाही ठप होने का असर यमुनानगर के प्लाईवुड, बर्तन उद्योग एवं सेनेटरी उद्योग पर देखने को मिल रहा है। 

SKM ने पकड़ी अलग राहः दूसरे रास्ते से दिल्ली कूच की चेतावनी...आज की बैठक पर नजर, हरियाणा और यूपी भी 'चौकन्ना'

किसान आंदोलन 2.0 का आज रविवार को 6वां दिन है। दिल्ली कूच पर निकले पंजाब के किसान अभी शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी शंभू बॉर्डर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच आज चौथी बैठक चंडीगढ़ में है।

हरियाणा ऐसा पहला राज्य है ,जिसने नीड बेस्ड स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मैपिंग करवाई : अनिल विज

हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि देशभर में हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जिसने अपने प्रदेश में नीड बेस्ड (आवश्यकता आधारित) स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मैपिंग करवाई है ताकि जरूरत के अनुसार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा का हरियाणा में है बड़ा कद, नहीं किसी कांग्रेसी से काेई लड़ाई: श्रुति चौधरी

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के नेता अलग-अलग कार्यक्रमों से पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। यहीं कारण है कि जनता का लगातार कांग्रेस को पूरा समर्थन मिल रहा है, आने वाले चुनावों में कांग्रेस अपना बेहतर व श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!