Edited By Isha, Updated: 31 Jul, 2024 01:15 PM
हरियाणा और पंजाब के किसान MSP सहित कई मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर डटे हुए हैं। दरअसल,किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने किसानों
अंबाला(अमन): हरियाणा और पंजाब के किसान MSP सहित कई मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर डटे हुए हैं। दरअसल,किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर को बंद कर दिया।बॉर्डर बंद होने के बाद से किसान वहीं डटे हुए हैं। हाल ही में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा हरियाणा सरकार को शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश दिया गया था, लेकिन सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है। बॉर्डर नहीं खुलने की वजह से परेशान किसानों ने 1 अगस्त से प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarvan Singh Pandher) ने कहा कि हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर हाईकोर्ट के फैसले को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है। बॉर्डर बंद होने की वजह से व्यपारी वर्ग परेशान हैं। पंढेर ने कहा कि अब किसान एक अगस्त को पूरे देश मे मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। कार्यक्रमों का आयोजन जिला और तहसील स्तर पर किया जाएगा।