Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 Dec, 2022 04:07 PM

शहर के मंडी में सब्जी बेचने आए किसान से मारपीट की गई। जिसे लेकर किसानों ने मंडी का गेट का बंद करके प्रर्दशन किया और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
टोहाना(सुशील): शहर के मंडी में सब्जी बेचने आए किसान से मारपीट की गई। जिसे लेकर किसानों ने मंडी का गेट का बंद करके प्रर्दशन किया और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसकी सूचना मिलते ही मार्केट कमेटी सचिव अमित रोहिल्ला, थाना शहर प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे गए और किसानों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर गेट को खुलवाया दिया।
बता दें कि पंजाब के घनोट गांव से सोनू नामक किसान अपनी सब्जियों को बेचने के लिए सब्जी मंडी में आया था। इस दौरान वह जब वापस जाने लगा तो मंडी गेट रेहडी लगाकर खड़े रेहडी चालकों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटनी की शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आक्रशित किसानों ने आज मंडी गेट को बंद करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले को लेकर मार्केट कमेटी के सचिव अमित रोहिला ने बताया कि किसान के खिलाफ मारपीट करने वाले आरोपियों के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिली है। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)