Edited By Isha, Updated: 25 Sep, 2024 05:37 PM
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। मृतक किसान की पहचान 55 साल के गुरमीत सिंह के रूप में हुई है । वह पंजाब के मानसा के गांव ठुठियांवाली का रहने वाला था।
हरियाणा डेस्कः हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। मृतक किसान की पहचान 55 साल के गुरमीत सिंह के रूप में हुई है । वह पंजाब के मानसा के गांव ठुठियांवाली का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि किसानों का आंदोलन जब से चल रहा था, वह तब से बॉर्डर पर डटा हुआ था।
गुरमीत सिंह भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर से जुड़ा हुआ था। उसने सुसाइड उस समय किया, जब अन्य किसान वहां नहीं थे। गुरमीत ने आज सुबह करीब 10 बजे गांव मल्लां ब्लॉक डोडा श्री मुक्तसर साहिब के टेंट में जाकर ट्रॉली से रस्सी बांध कर सुसाइड किया।
इसलिए धरने पर बैठे हैं किसान
किसानों की ओर से आंदोलन में शहीदों के परिवारों को नौकरी और मुआवजा, शंभू बॉर्डर मोर्चा में लौटते समय बस दुर्घटना में घायल हुए किसान मजदूरों को मुआवजा, पराली समेत लूटपाट, भारत माला प्रोजेक्ट से जुड़ी समस्याएं और डीएपी की कमी जैसे मुद्दों के हल की मांग की गई थी। इस संबंध में किसानों के मुताबिक मांगों का कोई ठोस समाधान कल नहीं हुआ था।