गेहूं की खरीद के लिए बारदाना न मिलने पर भड़के किसान

Edited By Isha, Updated: 20 Apr, 2021 09:02 AM

farmer angry over not getting gunny bags for wheat procurement

अनाज मंडी रादौर में सोमवार को गेहूं की खरीद के लिए बारदाना न मिलने पर किसान भड़क उठे। गुस्साए किसानों ने बारदाना उपलब्ध न होने पर सरकार व प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की। किसानों ने सरकार व प्रशासन पर गेहूं की खरीद को लेकर लापरवाही बरतने व बारदाना...

रादौर(मलिक) : अनाज मंडी रादौर में सोमवार को गेहूं की खरीद के लिए बारदाना न मिलने पर किसान भड़क उठे। गुस्साए किसानों ने बारदाना उपलब्ध न होने पर सरकार व प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की। किसानों ने सरकार व प्रशासन पर गेहूं की खरीद को लेकर लापरवाही बरतने व बारदाना उपलब्ध न करवाने के आरोप लगाये। किसान रणधीर सिंह कलरा, सतपाल दौहली, सुखबीर, दयाल माजरी, सुभाष रतनगढ़, अनिल बकाना, मुकेश कांजनू, सुरजन सिंह पलाका, नाथीराम मंधार, रामचंद्र औरंगाबाद आदि ने बताया कि सरकार द्वारा मंडी में बारदाना उपलब्ध नहीं करवाया गया है। आधे अधूरे कार्यो को लेकर गेहूं की खरीद की जा रही है। बारदाना न होने से गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है और मंडी में जाम लग गया है।

किसान कई कई दिनों से मंडी में गेहूं बिकने का इंतजार कर रहे है। किसान गर्मी व धूप में सुबह से शाम तक गेहूं बिकने की राह देख रहे है। लेकिन न तो गेहूं की खरीद हो रही है और न ही बारदाना उपलब्ध करवाया गया है। अधिकारी किसानों को कोरे आश्वासन देकर अपना पल्लू झाड रहे है। किसानोंं को दिन रात मंडी में रहकर अपनी गेहूं की फसल बिकने का इंतजार करना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द बारदाना उपलब्ध करवाकर गेहूं की खरीद शुरू की जाये। इस बारे वेयरहाउस के मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की रात तक बारदाना मंडी में पहुंच जाएगा और खरीद शुरू करवा दी गई है। जिसके बाद किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!