Faridabad News: रोड शो में हरियाणा CM की सुरक्षा में फिर चूक, किसी ने उनकी तरफ फेंका मोबाइल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Feb, 2025 03:08 PM

faridabad news security lapse for haryana cm nayab saini during roadshow

फरीदाबाद में रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई। भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीन जोशी के समर्थन में रोड शो के दौरान नायब सैनी की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया।

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई। भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीन जोशी के समर्थन में रोड शो के दौरान नायब सैनी की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया। हालांकि, मोबाइल नायब सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि ये जानबूझकर नहीं किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी के हाथ से मोबाइल छूट गया। सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया गया। हालांकि, पुलिस ने व्यक्ति की पहचान नहीं बताई। इससे पहले 19 फरवरी को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई थी। पंजाब भवन के बाहर गेट बंद होने की वजह से उनके काफिले को 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था। नायब सैनी के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर भी थे।

नायब सैनी के 4 रोड शो

बता दें नायब सैनी का रोड शो बल्लभगढ़ विधानसभा से शुरू होकर NIT, बड़खल, और तिगांव विधानसभा से गुजरेगा। चारों विधानसभाओं में रोड शो खत्म करने के बाद नायब सैनी फरीदाबाद के सेक्टर-10 में जनसभा को संबोधित करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!