Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Aug, 2025 02:46 PM

फरीदाबाद के सेक्टर-20ए स्थित एक सीएनजी पंप पर पहले गैस भरवाने की बात को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : जिले के सेक्टर-20ए स्थित एक सीएनजी पंप पर पहले गैस भरवाने की बात को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। यह घटना 27 जुलाई को हुई थी, लेकिन पुलिस ने पांच दिन बाद मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित नदीम, जो ओल्ड फरीदाबाद के संत नगर में रहते हैं और कैब चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, 27 जुलाई को अपने 15 वर्षीय बेटे सुफियान और 9 वर्षीय भतीजे अमान के साथ रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। रास्ते में सीएनजी खत्म होने पर वे सेक्टर-20ए के सीएनजी पंप पर लाइन में लग गए।
इस दौरान करीब 10-12 युवक (जिनमें साजिद, आविद, जाविद, जिशान, रिहान, सिकंदर, आकाश, दीपक आदि शामिल हैं) बिना लाइन का पालन किए अपनी कार सीधे आगे ले गए। जब नदीम ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए कार से लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक निकालकर हमला कर दिया।
तीनों को आई गंभीर चोटें
मारपीट में नदीम के अलावा दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे सुफियान का हाथ टूट गया, जबकि तीसरी कक्षा के छात्र अमान के पांव और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। सभी को बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज अब भी चल रहा है।
सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान उन्होंने डायल-112 पर कॉल की, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद वह खुद बच्चों को लेकर घायलावस्था में पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई मदद नहीं मिली। मजबूरी में वे स्वयं अस्पताल पहुंचे और इलाज करवाया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, अब भी कार्रवाई नहीं
नदीम के मुताबिक, उन्होंने पूरी घटना की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन शिकायत लेने में भी आनाकानी की गई। पुलिस ने वारदात के पांच दिन बाद एफआईआर दर्ज की, बावजूद इसके अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो चुकी है, फिर भी पुलिस आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)