Faridabad Crime: बदमाशों ने बस चालक के साथ की मारपीट, तलवार से हमला कर किया घायल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Feb, 2025 03:39 PM

faridabad crime miscreants assaulted bus driver attacked with sword

दिल्ली से सेट फरीदाबाद में जसाना गांव में बदमाशों ने बस के अंदर घुसकर पहले चालक के साथ मारपीट की और तलवार लाकर चालक और परिचालक पर हमला कर दिया। इस हमले में चालक और परिचालक दोनों को चोट लगी है। घटना कल देर शाम की है। मारपीट करने की पूरी घटना सीसीटीवी...

फरीदाबाद (अनिल राठी) : दिल्ली से सेट फरीदाबाद में जसाना गांव में बदमाशों ने बस के अंदर घुसकर पहले चालक के साथ मारपीट की और तलवार लाकर चालक और परिचालक पर हमला कर दिया। इस हमले में चालक और परिचालक दोनों को चोट लगी है। घटना कल देर शाम की है। मारपीट करने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

इस घटना के विरोध में सिटी बस चालकों ने बल्लभगढ़ के जिला डिपो में चक्का जाम कर दिया और एक भी बस नहीं चलाई। चालकों का कहना था कि कुछ बदमाशी यह चाहते हैं कि उनके मन मुताबिक बस को हम रोकते रहे और ना रोकने पर आए दिन उनके साथ इस तरह की घटना होती रहती है। चालकों का कहना है कि जब तक उन बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी जब तक चक्का जाम रहेगा। 

बसें बंद होने के चलते पलवल से सिटी बस में सवारी करने आए हरिकिशन का कहना था कि वह सिटी बस में सवारी करने आए थे लेकिन य वजह से काफी परेशानी हो रही है। बता दें की फरीदाबाद में सिटी बस FMDA द्वारा संचालित की जाती है और इन बसों की संख्या लगभग 70 है जो ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में चलाई जाती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!