Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Apr, 2025 05:01 PM

हरियाणा सरकार ने अब 3 लाख से ज्यादा इनकम वाले परिवार को बड़ी राहत दी है। जिसका फायदा पूरा परिवार उठा सकता है। जानें क्या है ये स्कीम...
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 'चिरायु आयुष्मान भारत योजना' का विस्तार कर इसमें कुछ बदलाव किया है। अब इसमें कुछ अंशदान जमा कराने के बाद 3 लाख से अधिक आय वाले परिवार भी 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा करा सकेंगे। इस स्कीम में संशोधन के बाद अब 3 लाख से 6 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवार को मात्र 4 हजार रुपए का वार्षिक अंशदान देना होगा। इसी प्रकार 6 लाख से ज्यादा इनकम वाले परिवारों के लिए 5 हजार रुपए का अंशदान निर्धारित किया गया है।
बता दें कि अब तक परिवार पहचान पत्र के मुताबिक 1.80 लाख और 3 लाख के बीच इनकम वाले परिवार वार्षिक 1500 रुपए देकर इस स्कीम का लाभ सकते थे। 1 लाख 80 हजार रुपए से नीचे के BPL परिवारों का बीमा सरकार खुद कराती है। इस स्कीम के तहत लाभार्थी प्रदेश भर में सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार प्राप्त करा सकते हैं। योजना में उम्र या परिवार के आकार पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाती है। इसमें परिवार के सभी सदस्यों को कवर किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)