हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इन परिवारों को मिलेगा 30 गज का प्लाट, 30 अप्रैल तक करें Online Apply

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Apr, 2025 03:42 PM

haryana bpl families get 30 yard plot online apply

हरियाणा में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 30 गज का प्लॉट दिए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र परिवार योजना के तहत शहरी क्षेत्र में प्लॉट लेने के लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

डेस्कः हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 30 गज का प्लॉट दिए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र परिवार योजना के तहत शहरी क्षेत्र में प्लॉट लेने के लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी न्यूनतन बुकिंग राशि 10 हजार रुपये रखी गई है।

घुमंतु जाति के परिवार को दी जाएगी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदन करने वालों में सरकार घुमंतु जाति के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट देगी। ऑनलाइन आवेदन के दौरान पात्र परिवार को बुकिंग अमाउंट मात्र 10 हजार रुपये जमा करवाना है, बाकी रुपए बाद में किस्तों के रूप में देने होंगे।

साइट के नक्शे वेबसाइट में मौजूद

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय साइट का नक्शा भी देखा जा सकता है। वेबसाइट भी सरकार की योजना के तहत नक्शे डाले गए हैं। आवेदन के दौरान सरल बुकिंग भुगतान विकल्प भी उपलब्ध करवाया गया है, ताकि पात्र परिवार इस योजना का लाभ उठा सके।

16 शहरों में 15696 प्लॉटों का प्रावधान

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत रोहतक सहित 16 शहरों में 15,696 प्लॉटों का प्रावधान किया गया है। इसमें रोहतक, चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद, सफीदों, महेंद्रगढ़, पलवल, बहादुरगढ़, हिसार, झज्जर, जगाधरी, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, जुलाना और जींद शामिल है। इस योजना के बारे में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा के फोन नंबर 0172-3520001 अथवा पोर्टल www.hfa.haryana.gov.in पर जाएं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!