Yamunangar news: घर में हो रही थी शादी, अचानक आ धमकी पुलिस, फिर जो हुआ...

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Apr, 2025 09:31 AM

a wedding was taking place at home the police suddenly arrived

बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव कोटड़ा खास में विनोद कुमार की बेटी की शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं।

बिलासपुर (चहल) : बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव कोटड़ा खास में विनोद कुमार की बेटी की शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं। बारात भी पहु़ंच चुकी थी। सभी मेहमान शादी की खुशियां मना रहे थे। रिबन काटने की रस्म होने जा रही थी। लड़की के फूफा अशोक कुमार ने बताया कि उसी समय फिल्मी स्टाइल में बिलासपुर पुलिस आई और बिना कुछ कारण बताए सीधा उनके घर में घुस गई। सभी भौंचक्के रह गए। 

अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने सही से बात नहीं बताई। यदि ऐसी कोई शिकायत पुलिस के पास थी तो पुलिस उनके गांव के सरपंच, नंबरदार या उनके वार्ड के पंच के पास जाती। फिर उन्हें बुलाती और मामले के बारे बताती। पुलिस ने एकदम से उनके घर में घुसकर छानबीन शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि लड़की की विदाई के बाद वह समाज के लोगों के साथ एस.एच.ओ. बिलासपुर से मिलेंगे। 

क्या कहना है एस.एच.ओ. का

इस बारे एस.एच.ओ. बिलासपुर कुलदीप सिंह का कहना है कि लड़की के नाबालिग होने की शिकायत आई थी जिस पर पुलिस महिला पुलिस कर्मचारी के साथ कोटड़ा खास गांव में उनके घर गई। लड़की के पिता से इस बारे बात की तो उन्होंने लड़की का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज दिखाए जिनमें लड़की बालिग मिली। उन्होंने कहा कि पुलिस जबरन घर में नहीं घुसी, न ही किसी के साथ कोई गलत व्यवहार किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!