हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर वायरल हुई कांग्रेस के उम्मीदवारों की फर्जी सूची, पहले 32 की आ चुकी है लिस्ट
Edited By Manisha rana, Updated: 08 Sep, 2024 08:43 AM
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट वायरल हुई है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम हैं। पंचकूला से पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन बिश्नोई और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट वायरल हुई है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम हैं। पंचकूला से पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन बिश्नोई और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है। कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव विनीत पुनिया ने इस लिस्ट को फर्जी बताया है।
इससे पहले शनिवार को एक लिस्ट सामने आई थी। जिसमें जगाधरी विधानसभा सीट से चौधरी अकराम खान को उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि कांग्रेस ने इसे फेक बताया था। वहीं कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि पार्टी की अब तक 2 लिस्ट ही जारी हुई है, जिसमें 32 उम्मीदवारों के नाम हैं। तीसरी लिस्ट आने में अभी टाइम है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)