पानीपत का फर्जी DSP गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस में नौकरी देने के नाम पर 11 लोगों से ठगे 1 करोड़, ऐसे खुला राज

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Apr, 2024 11:16 AM

fake dsp of panipat arrested

हरियाणा के पंचकूला में पानीपत का फर्जी डीएसपी गिरफ्तार किया गया है। इसने 11 युवाओं से करीब 1 करोड़ रुपए लेकर पुलिस में नकली जॉइनिंग करा दी। इसका खुलासा तब हुआ जब आरोपी वीरेंद्र ने बैंक में कैश सैलरी जमा कराई।

चंडीगढ़ : हरियाणा के पंचकूला में पानीपत का फर्जी डीएसपी गिरफ्तार किया गया है। इसने 11 युवाओं से करीब 1 करोड़ रुपए लेकर पुलिस में नकली जॉइनिंग करा दी। इसका खुलासा तब हुआ जब आरोपी वीरेंद्र ने बैंक में कैश सैलरी जमा कराई। नकली नौकरी पाए युवा बैंक स्टेटमेंट देखकर चौंके और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी। पंचकूला में सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इसको गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से एक एक्सयूवी 300, फर्जी आई कार्ड, चेक, फर्जी जॉइनिंग लेटर, जॉइनिंग वाला फर्जी फॉर्म, पुलिस की वर्दी समेत कई सामान बरामद किए हैं। सब इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए 20 लाख, कॉन्स्टेबल के लिए 11 लाख व होमगार्ड की नौकरी लगाने के लिए 2.50 लाख रुपए लेता था। आरोपी ने गुर्जर भवन में तीन कमरे किराए पर ले रखे थे। वहां सिरसा की 3 लड़कियों व 8 लड़के भी पुलिस को मिले। 3 लड़कियों व 4 लड़कों को कॉन्स्टेबल, 2 लड़कों को होमगार्ड व 2 लड़कों को सब इंस्पेक्टर बनाने की एवज में उनसे करीब एक करोड़ रुपए लिए थे। सभी 11 कैंडिडेट ने बताया कि वह जनवरी में आरोपी के संपर्क में आए थे। उसने खुद को पंचकूला का डीएसपी क्राइम होने की बात कह हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने को कहा था।

ऐसे पकड़ा गया DSP 
जब कैंडिडेट्स ने अपने बैंक खातों में आई सैलरी की स्टेटमेंट को चेक किया तो पता चला कि खातों में कैश जमा करवाया गया है। इस पर उन्हें फर्जीवाड़ा का पता चला और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दी। हालांकि, पुलिस टीम इस बारे में कुछ नहीं बता रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!