पानीपत में इंजिनियर की हत्या, हादसे दिखाने के लिए छत से गिराया...मार्च में होनी थी शादी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jan, 2025 05:07 PM

engineer murdered in panipat dropped from roof to show accident

पानीपत जिले के समालखा में एक ठेकेदार द्वारा उसी के पास काम करने वाले इंजीनियर की हत्या कर दी। हादसा दिखाने के लिए आरोपी ठेकेदार ने हत्या के बाद छत से नीचे गिरा दिया। मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं।

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के समालखा में एक ठेकेदार द्वारा उसी के पास काम करने वाले इंजीनियर की हत्या कर दी। हादसा दिखाने के लिए आरोपी ठेकेदार ने हत्या के बाद छत से नीचे गिरा दिया। मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 

सौरभ कुमार यादव ने समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में  कि वह बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है। 30 वर्षीय उसका बड़ा भाई अमन कुमार एक कंपनी में ड्रायर इंजीनियर था। 18 जनवरी को देर रात करीब डेढ बजे समालखा थाना पुलिस ने अमन की छत से गिरने से मौत होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही उसने दिल्ली में मौजूद अपने परिचितों को फोन कर मौके पर जाने को कहा।

PunjabKesari

ठेकेदार दबाव बनाने की करता था कोशिश 

सौरभ ने कहा कि उसे पता लगा कि घटना वाले दिन अमन, कंपनी के ठेकेदार प्रदीप सिंह के बुलाने पर उसके कमरे पर गया था। सौरभ ने बताया कि उसका भाई एक माह पहले ही उक्त कंपनी में नौकरी पर लगा था। उसने परिवार से फोन पर बातचीत के दौरान काम में हस्तक्षेप डालने की बात बताई थी। उसका व्यवहार भी उसके प्रति ठीक नहीं है। वह उस पर दबाब बनाने की कोशिश करता था।

हत्या के बाद छत से गिराने का आरोप

सौरभ, 18 जनवरी की रात को पानीपत पहुंचा। यहां उसने जानकारी जुटाई तो पता लगा कि ठेकेदार ने ही उसके भाई अमन की हत्या की है। छत से गिरना एक हादसा न होकर सुनियोजित हत्या है। ठेकेदार प्रदीप सिंह ने आपसी मतभेद के चलते हत्या की है।

मार्च में होनी थी शादी 

मृतक 3 भाई-बहन में सबसे बड़ा था। उससे छोटी बहन व सबसे छोटा भाई हैं। इंजीनियर की 7 मार्च, 2025 को शादी होनी थी। 2 मार्च को उसकी तिलक की रस्म होनी थी। लेकिन परिवार की खुशिया गम में बदल गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!