Edited By Mohammad Kumail, Updated: 18 Jul, 2023 06:09 PM

कस्बे में दुकानदारों से रंगदारी मांगने का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा है। कई बार दुकानदारों से रंगदारी मांगी गई है और ना देने पर दो दुकानदारों की हत्या भी की गई। जिससे व्यापारियों में खौफ है और वे पलायन करने को मजबूर हैं...
जुलाना (विजेंद्र) : कस्बे में दुकानदारों से रंगदारी मांगने का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा है। कई बार दुकानदारों से रंगदारी मांगी गई है और ना देने पर दो दुकानदारों की हत्या भी की गई। जिससे व्यापारियों में खौफ है और वे पलायन करने को मजबूर हैं। यह कहना है जुलाना के व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश जिंदल का।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मिठाई के दुकानदार से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले को अभी तक 3 दिन भी नहीं हुए कि एक होटल संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का दूसरा मामला सामने आया था। अब जुलाना के मेन बाजार से एक दुकानदार से कल शाम को फोन पर फिर से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। हालांकि पीड़ित दुकानदार ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया लेकिन मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)