Edited By Manisha rana, Updated: 13 Jun, 2025 08:03 AM

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए आवेदन करने की डेट को बढ़ा दिया गया है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए आवेदन करने की डेट को बढ़ा दिया गया है। अब 14 जून रात 11:59 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं 16 जून की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। CET के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन था।

HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि 50 फर्जी पेज बनाए गए हैं। हमने इसके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है। कमीशन का सोशल मीडिया पर कोई भी ऑफिशियल पेज नहीं है। उन्होंने बताया कि CET 2025 के लिए प्रत्येक मिनट में 78 से अधिक आवेदन हो रहे हैं। इसके अलावा 10 और 11 जून के भी आंकड़े दिखाए गए हैं। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया ने आंकड़े जारी किए है----
आयोग आप सभी के सामने कुछ आंकड़े रखना चाहता है, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम में कितनी सत्यता है।
1. 10 जून को आयोग को 108013 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुआ।
2. 11 जून को कुल 162472 आवेदन प्राप्त हुए।
3. 12 जून को रात 12.00-12.01 (यानी 1 मिनट) में 78 आवेदन प्राप्त हुए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)