Haryana: इस दिन से शुरू होगी प्राइमरी स्कूलों में परीक्षा,  विभाग ने कसी तैयारी

Edited By Isha, Updated: 26 Feb, 2025 10:40 AM

examination in primary schools will start in haryana from march 17

हरियाणा के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बाल वाटिका से लेकर 5वीं कक्षा तक की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। परीक्षाओं को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बाल वाटिका से लेकर 5वीं कक्षा तक की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। परीक्षाओं को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्राचार्यों, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला एफएलएन समन्वयकों को पत्र जारी किया है।

 

जिसमें बाल वाटिका के अलावा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा और रिवीजन के लिए विषयवार कौशल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभाग ने उन कौशलों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें सीखने में विद्यार्थियों को दिक्कत आ रही है। निर्देश दिए गए हैं कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में निपुण हरियाणा मिशन कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित 24 सप्ताह की वार्षिक योजना पूरी हो चुकी है। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च से होनी है।
 

 विभाग की ओर से कक्षा 1 से 5 तक के लिए करवाए गए सावधिक आकलन व अन्य मूल्यांकनों में यह पाया गया है कि अभी भी कुछ ऐसी दक्षताएं हैं जिन पर बेहतर तरीके से काम किया जाना आवश्यक है। क्योंकि विद्यार्थी इन विषयों में संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए सभी शिक्षक अपने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के लिए प्रभावी रूप से तैयार कराएं। विशेष रूप से उन दक्षताओं पर ध्यान दें, जिनमें विद्यार्थियों को सीखने में कठिनाई हो रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!