Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Dec, 2023 12:59 PM

जिले के छछरौली गांव में किसी अनहोनी की आशंका के चलते लोगों में दहशत फैल गई, जब उन्होंने एक सेना का हेलीकॉप्टर खेतों में उतरता हुआ देखा। हेलीकॉप्टर की खेतों में एमरजेंसी लैंडिग की खबर इलाके आग की तरह फैल गई...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): जिले के छछरौली गांव में किसी अनहोनी की आशंका के चलते लोगों में दहशत फैल गई, जब उन्होंने एक सेना का हेलीकॉप्टर खेतों में उतरता हुआ देखा। हेलीकॉप्टर की खेतों में एमरजेंसी लैंडिग की खबर इलाके आग की तरह फैल गई। जिससे मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हेलीकॉप्टर में सेना के तीन जवान सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार सेवा के लोकप्रिय चीता हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के कारण छछरौली थाना क्षेत्र में आपातकालीन लेंडिंग करानी पड़ी। इस आपातकालीन लैंडिंग के कारण भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। छछरौली थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को कंट्रोल किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार सेवा के जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद एक दूसरा हेलीकॉप्टर वहां आया। यमुनानगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांद्री कौशिक ने बताया कि दूसरे हेलीकॉप्टर में आए टेक्निकल स्टाफ ने तकनीकी खराबी को दूर कर दी। इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर यहां से सुरक्षित चले गए।
चीता हेलीकॉप्टर सेवा का सबसे लोकप्रिय हेलीकॉप्टर माना जाता है, लेकिन यह भी सच है कि इसमें कई बार तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लेंडिंग होती है। तकनीकी खराबी क्या थी यह सेना के अधिकारी जांच कर रिपोर्ट देंगे। थाना छछरौली के इस एरिया में अचानक खेतों में उतारे गए इस हेलीकॉप्टर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में लोग जुटे, लेकिन यह भी ठीक रहा कि सेना के जवान सुरक्षित रहे और हेलीकॉप्टर सकुशल वापस लौट गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)