बिजली विभाग को लगा एक करोड़ का फटका, तूफान से 200 पोल व 50 ट्रांसफार्मर तहस-नहस

Edited By Isha, Updated: 20 Apr, 2025 12:30 PM

electricity department suffered a loss of one crore

बीती रात आए भयंकर तूफान व बरसात के चलते बिजली विभाग को जिला कुरुक्षेत्र में लगभग 1 करोड़ का फटका लगा है। वहीं इस तूफान से आमजन को कई घंटे परेशानी का सामना करना पड़ा।

थानेसर : बीती रात आए भयंकर तूफान व बरसात के चलते बिजली विभाग को जिला कुरुक्षेत्र में लगभग 1 करोड़ का फटका लगा है। वहीं इस तूफान से आमजन को कई घंटे परेशानी का सामना करना पड़ा।जिला अधीक्षक अभियंता मदन गोपाल जिंदल के अनुसार जिला कुरुक्षेत्र की 3 सब डिवीजन में कुरुक्षेत्र डिवीजन में बिजली के 60 पोल व 33 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं। पिहोवा सब डिवीजन में 40

 

पोल व 7 ट्रांसफार्मर, शाहाबाद सब डिवीजन में १० पोल व 10 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके अलावा कई किलोमीटर केवल भी डेमेज हो चुकी है। ऐसे में कुल मिलाकर लगभग 1 करोड़ का नुकसान विभाग को हुआ है।


अधीक्षक अभियंता मदन गोपाल के अनुसार आंधी तूफान की र तार तेज गति से होने के कारण पीछे से ही सप्लाई 7 बजे बन्द हो गई थी। उसके बाद तुफान के कहर ने अनेकों ट्रांसफार्मरों व बिजली के पोल को अपनी चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया। ऐसे में विभाग की पूरी टीम रात भर सड़कों पर रही, जिसमें शहरी एरिया की अधिकतर सप्लाई रात 12 बजे तक व अन्य रह गई सप्लाई शनिवार तक कर दी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!