शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गिनवाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 21 Aug, 2023 02:56 PM

education minister kanwarpal enumerated the achievements of the state govt

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है लेकिन हरियाणा में अभी से चुनावी  माहौल बना हुआ है। विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर पोर्टल सिस्टम, चिराग योजना, नूंह हिसा पर सवाल उठाए जा रहे हैं...

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है लेकिन हरियाणा में अभी से चुनावी  माहौल बना हुआ है। विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर पोर्टल सिस्टम, चिराग योजना, नूंह हिसा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं इन सब सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पोर्टल सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बेईमानी, पक्षपात खत्म हुआ है। कोई भी काम बिना सिफारिश के पोर्टल सिस्टम पर अपने आप हो रहा है। कांग्रेस को पोर्टल सिस्टम समझ नहीं आ रहा। वो चाहते हैं जनता उनके आगे हाथ फैलाये जैसा उनका रवैया रहा है। हम चाहते हैं जनता की चीज उन्हें बिना किसी भेदभाव के मिले। आज सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है।

वहीं चिराग योजना को लेकर उठ रहे सवालों पर भी उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मानसून सत्र पर कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। चाहे वो नूह हिंसा का मामला हो या बाढ़ का, हर सवाल का हम जवाब देंगे और नूह हिंसा में शामिल बहुत लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें और जो कोई भी शामिल हैं उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम सबके चहेरे बेनकाब करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सुपर हंड्रेड और बुनियाद जैसे कार्यक्रम शुरू किए। आज हमारे बच्चे आईआईटी में जा रहे हैं, एमबीबीएस कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश सरकार के पोर्टल सिस्टम पर उठाए जा रहे सवालों के बयान पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस हमेशा अच्छे कामों की आलोचना ही करती है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले इन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की आलोचना की, लेकिन इस पोर्टल से किसानों को लाभ हुआ है। पहले के समय में ऐसा कहा जाता था कि  पटवारी गांव में खेत में गया नहीं और मेरी फसल लिखने की बजाय उस रिपोर्ट में कुछ और लिखा गया, जबकि मेरा खेत खाली था। इस प्रकार की कई शिकायतें आती थी। अब पोर्टल में किसान खुद बताता है कि उसके खेत में क्या है। इससे किसानों की समस्या दूर हुई है। मुझे समझ नहीं आता इससे भूपेंद्र सिंह हुड्डा को क्या समस्या है।

उन्होंने कहा पोर्टल से पक्षपात खत्म हुआ है। पहले कोई भी शिकायत होती थी तो इंतजार रहता था कि आपका चुना हुआ प्रतिनिधि उसको सुनेगा। हमारी सरकार ने सीएम विंडो की शुरुआत की जिससे जनता को बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है। पूर्व की सरकारों में सीएम से मिलना ही बहुत बड़ी बात थी और अगर मिलते भी थे तो तब भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी।  हमारी सरकार ने सीएम विंडो चलाई और सीएम विंडो से शिकायत आगे गई और उसको अधिकारियों ने देखा और उसके लिए समय सीमा 3 महीने की निर्धारित की गई है। उस पर समाधान किया जाता है। पार्टी का प्रतिनिधि भी उस पर नियुक्त किया गया है जो आपकी सहमति के बाद ही उस शिकायत को बंद करता है। सीएम विंडो के माध्यम से अब तक 9 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। आज से पहले किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। हमने एक ऐसा सिस्टम बनाया कि अब लोगों को चक्कर नहीं काटने पड़ते। उनकी सभी समस्याएं पोर्टल से हल हो रही है। आज किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती।

आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो अपने बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा दिलवाना चाहते हैं उनके लिए चिराग योजना शुरू की गई कि वे बच्चे भी मुफ्त में निजी स्कूलों में पढ़ सकें। लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी इसका विरोध कर रही है कि इससे स्कूल बंद हो जाएंगे, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने  केवल एक विकल्प दिया है कि गरीब व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है अगर वह अपने बच्चे को निजी स्कूल में भी पढ़ाना चाहता है तो पहली से पांचवी कक्षा तक उस बच्चे की ₹700 की फीस सरकार देगी। इसको चिराग योजना का नाम दिया गया है। अगर छठी से आठवीं तक की पढ़ाई है तो ₹900 सरकार देगी अगर नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई है तो  रू 1100 उसके सरकार देगी। अब यह उस पर निर्भर करता है कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहता है या निजी में। सरकारी में  कोई फीस नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!