Haryana Top10:8 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर निकले हुड्डा, प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का है आरोप, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 17 Jan, 2024 10:13 PM

ed interrogated bhupendra hooda for 8 hours

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2004-07 के दौरान मानेसर में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर धन शोधन मामले में पूछताछ की।

डेस्कः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2004-07 के दौरान मानेसर में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर धन शोधन मामले में पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हुड्डा से ईडी की पूछताछ करीब 8 घंटे तक चली। हलांकि ईडी दफ्तर से पूछताछ के बाद हुड्डा बाहर निकले। 

हरियाणा के इस विधायक ने त्यागे वस्त्र, कहा- मांगे नहीं पूरी तक पहनेंगे जय सियाराम लिखा हुआ कुर्ता

 एनआईटी विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा ने बुधवार को अपने वस्त्र त्याग कर स्वस्तिक और भगवान की तस्वीर छपा कुर्त्ता धारण किया। नीरज शर्मा ने उसे कफ़न के कपड़े से सिलवाया है। कड़ाके की शीत लहर में नीरज शर्मा के इस कदम की काफी चर्चा हो रही

भारतमाला के तहत हरियाणा में बनेंगे तीन बाईपास, गडकरी ने दी हरी झंडीः डिप्टी सीएम

हरियाणा में सड़क नेटवर्क की मजबूती की दिशा में बुधवार का दिन खास रहा है। नई दिल्ली में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हरियाणा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दिलाई हैं।

सिटी थाने के बाहर कंबल में मिली बंगाल की महिला, रिक्शा चालक ने गाजियाबाद में पीड़िता के साथ की थी लूट

 सिटी थाने के बाहर कंबल में लिपटी एक महिला मिली है। हलांकि कंबल में लिपटी हुई महिला कब से यहां पड़ी थी इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। जबकि उक्त स्थान पर 2 पुलिस थाने और साआईडी कार्यालय हैं, 

विज ने लिखा उपमुख्यमंत्री को पत्र, बोले- मरीजों की जान की दुश्मन बनी हुई हैं खस्ता सड़कें जल्दी करें दरुस्त

सोनीपत के खानपुर कला में बने महिला मेडिकल कॉलेज में पहुंचने वाले मरीजों के सामने खराब सड़के लंबे समय से एक बड़ी समस्या बनी हुई थी, जिनके जल्द सुधार की संभावनाएं नजर आने लगी है। इस मामले को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वयं गंभीरता दिखाते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को लिखित अनुरोध भेजा है। 

भगवा यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों पर पथराव, विशेष समुदाय के लोगों ने लगाए धार्मिक नारे

 पूरा देश इस समय राम मय हो गया है। इसी कड़ी में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्तों द्वारा भगवा यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों ने यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों पर पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

खुशखबरी! हरियाणा वासियों के लिए राम लला का दर्शन होगा आसान, इन शहरों से मिलेंगी अयोध्या के लिए ट्रेनें और बसें

हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल को अयोध्या से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद आम लोगों के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा। राम लला का दर्शन भक्त आसानी से भक्त कर सकें इसके लिए सरकारें ट्रेनों व बसों के माध्यम से अयोध्या को जोड़ने की तैयारी कर ली है।  

भारत-बांग्ला देश सीमा पर BSF जवान सत्यवान ड्यूटी के दौरान शहीद, 90वीं बटालियन में थी तैनाती

भारत-बांग्ला देश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवान सत्यवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। 48 वर्षीय सत्यवान 90वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल रूपनगर कूच बिहार पश्चिम बंगाल में सत्यवान तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी की रात 12 बजे सत्यवान शहीद हो गए।

CM मनोहर लाल का ऐलान: हरियाणा में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित, बंद रहेंगी शराब की दुकानें

अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा में ड्राई डे रहेगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की। उन्होंने कहा कि राज्य में शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के वक्त स्कूलों में 2 घंटे के लिए कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

Haryana में टूटा सीजन की सबसे ठंडी रात का Record, घने कोहरे और ठंड का 21 जिलों में Red Alert

 हरियाणा में घने कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने 10 घंटे में तीन अलर्ट जारी किए। इससे पहले आज सूबे के 21 जिलों में कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है। सूबे के अधिकांश जिलों में तापमान में बदलाव के साथ ही सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है।

लोकसभा चुनाव से पहले किसानों ने कसी कमर, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाल करेंगे दिल्ली कूच

 एमएसपी गारंटी कानून बनाने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठन एक बार फिर से एकजुट होने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में एसकेएम के आह्वान पर चरखी दादरी में विभिन्न किसान संगठनों ने मीटिंग करते हुए दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करने पर मंथन किया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!