Edited By Nitish Jamwal, Updated: 02 May, 2024 07:32 PM
हरियाणा में शुक्रवार यानि तीन मई को जननायक जनता पार्टी के तीन लोकसभा उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा करवाएंगे।
चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार यानि तीन मई को जननायक जनता पार्टी के तीन लोकसभा उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा करवाएंगे। सिरसा में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में स्थानीय जेजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक रमेश खटक अपना नामांकन भरेंगे। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कुरुक्षेत्र में जेजेपी उम्मीदवार पालाराम सैनी और अंबाला में जेजेपी प्रत्याशी डॉ किरण पूनिया का नामांकन भरवाएंगे।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला उकलाना हलके में विभिन्न गांवों का दौरा भी करेंगे। वे यहां बधावड़, ढाड, ब्याना खेड़ा, पनिहारी, सौथा, भाडा, सरसाना, ज्ञानपुरा व खरक पूनिया में हिसार लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला के लिए ग्रामीणों से वोट की अपील करेंगे। वहीं जेजेपी उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला आदमपुर हलके में ग्रामीणों से रूबरू होंगी। वे यहां गांव दड़ौली, ढाणी मोहब्बतपुर, सीसवाल, ढाणी सीसवाल, काबरेल, खारिया, सुंडावास, डोभी, तेलनवाली, कुतियावाली, चौधरीवाली, बांडाहेड़ी, बुड़ाक, बालसमंद, घुड़साल में चुनाव प्रचार करेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)