देर शाम हुई बारिश से मंडियों में रखा गेहूं भीगा, अन्नदाताओं की बढ़ी परेशानी

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 23 Apr, 2023 02:09 PM

due to late evening rain in gohana wheat kept in mandis got wet

गोहाना व आसपास के इलाके में शनिवार देर शाम हुई बारिश से मंडियों और खेतों पड़ा किसानों का गेहूं भीग गया। जिससे प्रदेश के अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आईं।

गोहाना (सुनील जिंदल) : प्रदेश के किसान बीते माह हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से उबर नहीं पाए थे कि प्रकृति ने दोबारा कहर बरपाना शुरु कर दिया है। शनिवार देर शाम गोहाना और आसपास के इलाके में देर शाम हुई बारिश ने किसानों की परेशानी एक बार फिर बढ़ा दी है। मार्च और अप्रैल माह में हुई बेमौसमी बारिश के कारण पहले ही किसानों की गेंहू और सरसो की फसल बर्बाद हो गई थी। वहीं अब मंडी और खेतों में पड़ा किसानों का गेहूं भीग गया है। गोहाना की अनाज मंडी की बात करें तो खुले आसमान के नीचे लाखो क्विंटल गेंहू पड़ा हुआ है।

बारिश के कारण लेट शुरु हुई खरीदी

वहीं बता दें कि बारिश की वजह से गेंहू की खरीद लेट शुरू हुई। हरियाणा सरकार ने भले ही एक अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू कर दी थी, मगर बेमौसमी बारिश और ओला वृष्टि के कारण गेंहू की कटाई देरी से हुई। जिसके कारण 10 अप्रैल तक गेंहू में नमी की मात्रा ज्यादा होने के कारण सरकार ने खरीद नहीं की। अब गेंहू की आवक मंडियों में तेज हो चुकी है। मंडी में समय पर उठान नहीं होने से मंडियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। शनिवार शाम हुई बारिश से किसानों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। नमी के कारण फिर से उन्हें गेंहू बेचने के लिए एक-दो दिन इंतजार करना पड़ेगा और किसानों के भुगतान में भी देरी होगी।

मंडी और खेतों पड़ा गेहूं भीगा

मंडी के आढ़ती का आरोप है कि सरकार खोखले दावे कर रही है। किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मंडी में उठान नहीं होने के कारण उनका गेंहू मंडी और खेत में भीग गया है। वहीं खरीद के बाद  72 घंटे में किसानों का भुगतान किया जाएगा। लेकिन गोहाना की अनाज मंडी में 19 अप्रैल को गेंहू उठान का टेंडर हुआ है, जिसके दो दिन बाद मंडियों से गेंहू का उठान शुरू हुआ। लेकिन अब मौसम ख़राब होने से मंडी में गेहूं भीग रहा है। आढ़ती कहां तक इतंजाम करें आढ़तियों द्वारा मंडियों की ढेरियों पर ढके तिरपाल तेज हवा से उड़ जाते हैं। अब मंडियों से उठान देरी से होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। वह सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मंडियों से उठान करें ताकि किसानों को उनकी फसल की पेमेंट भी समय पर मिल सके। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!