Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Apr, 2025 02:25 PM

फतेहाबाद जिले में अभी गेहूं की कटाई में समय शेष है। गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 4 एजेंसियां तय की गई हैं, जो अपने तय समय दिन के अनुसार जिले की सभी मंडियों में गेहूं की खरीद करेगी।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद आज से शुरू हो रही है। गेहूं की खरीद को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां मुक्कमल किए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि फतेहाबाद जिले में अभी गेहूं की कटाई में समय शेष है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के बाद ही गेहूं मंडियों में आनी शुरु होगी, लेकिन इससे पूर्व प्रशासन इस सभी तैयारियां पूरी कर लेने में जुटा हुआ है, ताकि समय पर कोई समस्या खड़ी न हो जाए।
गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 4 एजेंसियां तय
गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 4 एजेंसियां तय की गई हैं, जो अपने तय समय दिन के अनुसार जिले की सभी मंडियों में गेहूं की खरीद करेंगी। गेहूं खरीद के लिए जिले में 52 मंडियां और छोटे बड़े खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रतिदिन गेहूं की खरीद होगी। मंडियों में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों और जमींदारों को अपनी फसल को बेचने में कोई परेशानी न हो और मंडी में सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए मंडी में शैड की व्यवस्था, लाइट और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है।
मौसम अनुकूल रहने के कारण गेहूं की बंपर पैदावार
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि पिछले वर्ष जिले की सभी मंडियों में करीब 7 लाख मीट्रिक से अधिक गेहूं की खरीद हुई थी। इस बार मौसम अनुकूल रहने के कारण गेहूं की बंपर पैदावार है। मगर अनुमान है कि मंडियों में आवक पिछले वर्ष की तुलना में कम होगा, क्योंकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ बड़े किसान और मंडी आढ़ती गेहूं के दामों को देखते हुए इसका स्टॉक कर सकते हैं, लेकिन फिर भी उनकी ओर से पिछले वर्ष की आवक को देखते हुए अतिरिक्त खरीद के प्रबंध किए गए हैं। सभी खरीद एजेंसियों को शेड्यूल जारी कर दिया गया है और पर्याप्त बारादाना, वूडेन स्टेकस, मौसम से फसल को बचाने के लिए तिरपाल आदि के प्रबंधन करने को भी कहा गया है।
किसान को गेहूं बेचने में नहीं होगी कोई परेशानः मार्केट कमेटी
जिला खाद्य एवं आपूर्ति ने बताया कि गेहूं खरीद कार्य से जुड़े लोडिंग अनलोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन की टेंडरिंग प्रक्रिया जारी है, आने वाले 1-2 दिनों में इसे भी पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, मार्केट कमेटी सचिव यशपाल मेहता ने बताया कि इस बार मंडी में किसी भी किसान को अपनी बेचने में कोई परेशान नहीं होगी। फतेहाबाद की सभी मंडियों में पर्याप्त इंतजामात किए गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)