जरूरी खबर! हरियाणा में गेहूं खरीद के लिए पोर्टल पर जल्द करवाएं रजिस्ट्रेशन... बचे हैं सिर्फ 11 दिन

Edited By Isha, Updated: 21 Mar, 2025 06:05 PM

11 days are left for registration on the portal for purchasing wheat in haryana

हरियाणा में गेहूं की खरीद शुरू होने में अब केवल 11 दिन बचे हैं, ऐसे में कृषि और किसान कल्याण विभाग ने मेरी फसल, मेरा ब्योरा (एमएफएमबी) पोर्टल पर किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाने के प्रयास तेज कर दिए हैं

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में गेहूं की खरीद शुरू होने में अब केवल 11 दिन बचे हैं, ऐसे में कृषि और किसान कल्याण विभाग ने मेरी फसल, मेरा ब्योरा (एमएफएमबी) पोर्टल पर किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए, विभाग ने रजिस्ट्रेशन शिविरों की संख्या बढ़ा दी है। इसके अलावा विभाग के लोग घर-घर जाकर संपर्क कार्यक्रम शुरू किए हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार 20 मार्च तक कुल 10,83,448 किसानों ने 62,80,694 एकड़ कृषि भूमि को मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया गया है, जिसमें फसलवार रजिस्ट्रेशन का विवरण इस प्रकार है: गेहूं (44.22 लाख एकड़), सरसों (16.78 लाख एकड़), चना (26,429 एकड़), जौ (19,368 एकड़), गन्ना (10,362 एकड़) और शेष भूमि पर अन्य फसलें शामिल हैं.


जिलों के हिसाब से सिरसा 7.54 लाख एकड़ रजिस्टर्ड भूमि के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद हिसार (5.74 लाख एकड़), भिवानी (5.63 लाख एकड़), फतेहाबाद (4.17 लाख एकड़), करनाल (4.11 लाख एकड़), कैथल और जींद (3.66 लाख एकड़ प्रत्येक) का स्थान है।अकेले गेहूं के लिए 44.22 लाख एकड़ का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसमें सिरसा (5.62 लाख एकड़), हिसार (4 लाख एकड़), करनाल (3.89 लाख एकड़) और फतेहाबाद (3.79 लाख एकड़) सबसे आगे हैं। सबसे कम गेहूं का रजिस्ट्रेशन फरीदाबाद (32,503 एकड़) और पंचकूला (26,400 एकड़) में हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!