सरकार की ऐतिहासिक पहल! ग्रुप डी की भर्ती में डीएससी और ओएससी आरक्षण लागू, 1209 पद आरक्षित

Edited By Isha, Updated: 15 May, 2025 09:54 AM

dsc and osc reservation applicable in group d recruitment

सरकार ने हरियाणा स्टाफ सिलैक्शन कमीशन के माध्यम से ग्रुप-डी के 7,596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। यह पहल न केवल रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी बल्कि सामाजिक समावेशिता और

चंडीगढ़: सरकार ने हरियाणा स्टाफ सिलैक्शन कमीशन के माध्यम से ग्रुप-डी के 7,596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। यह पहल न केवल रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी बल्कि सामाजिक समावेशिता और निष्पक्षता को भी सुनिश्चित करेगी। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (सी.ई.टी.) स्कोर का उपयोग किया जाएगा। यह पारदर्शी और मैरिट आधारित चयन प्रक्रिया को सुनिश्चित करेगा।

हरियाणा के इतिहास में पहली बार ग्रुप-डी भर्ती में वंचित अनुसूचित जातियों (डी.एस.सी.) के लिए 605 पद और अन्य अनुसूचित जातियों (ओ.एस.सी.) के लिए 604 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, बी.सी.ए., बी.सी.बी., ई.डब्ल्यू.एस., पी.एच., ई.एस.पी., ई.एस.एम. आदि वर्गों के लिए भी आरक्षित सीटों का प्रावधान किया गया है। यह कदम अंतर्विशिष्ट असमानताओं को दूर करने और आरक्षण लाभों के निष्पक्ष वितरण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को सशक्त बनाने और समाज के प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह भर्ती प्रक्रिया न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करेगी बल्कि सामाजिक न्याय को भी मजबूत करेगी। सरकार इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए टैक्नोलॉजी का उपयोग कर आवेदन और चयन प्रक्रिया को और अधिक सुगम और कुशल बनाया जाएगा। यह पहल न केवल राज्य के युवाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगी बल्कि सामाजिक समावेश और समानता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।08:11 AM

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!