पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहा था चालक, डंपर ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

Edited By Isha, Updated: 31 May, 2023 02:11 PM

driver was returning with fodder for the animals the dumper collided

अंबाला में डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर-ट्राली में पशुओं के लिए चारा लोड करके वापस अपने गांव लौट रहा था। हादसा मंगलवार रात गांव मनका के पास हुआ।   गांव छप्पर निवासी मलकियत सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई जगमोहन सिंह...

अंबाला: अंबाला में डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर-ट्राली में पशुओं के लिए चारा लोड करके वापस अपने गांव लौट रहा था। हादसा मंगलवार रात गांव मनका के पास हुआ।   गांव छप्पर निवासी मलकियत सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई जगमोहन सिंह ट्रैक्टर पर ड्राइवर था। मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे उसका भाई ट्रैक्टर-ट्राली में पशु चारा लोड करके गांव सुलतानपुर से अधोया रोड से होते हुए छप्पर जा रहा था।

मलकीत ने बताया कि जैसे ही जगमोहन सिंह गांव मनका की पुलिया के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में एक डंपर आया और सीधी ट्राली में टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर लगने से ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और चारे से भरी ट्राली खदानों में जा पड़ी। हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। वह इलाज के लिए अपने भाई को यमुनानगर अस्पताल में ले गया। यहां डॉक्टर ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!