Edited By Isha, Updated: 31 May, 2023 02:11 PM

अंबाला में डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर-ट्राली में पशुओं के लिए चारा लोड करके वापस अपने गांव लौट रहा था। हादसा मंगलवार रात गांव मनका के पास हुआ। गांव छप्पर निवासी मलकियत सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई जगमोहन सिंह...
अंबाला: अंबाला में डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर-ट्राली में पशुओं के लिए चारा लोड करके वापस अपने गांव लौट रहा था। हादसा मंगलवार रात गांव मनका के पास हुआ। गांव छप्पर निवासी मलकियत सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई जगमोहन सिंह ट्रैक्टर पर ड्राइवर था। मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे उसका भाई ट्रैक्टर-ट्राली में पशु चारा लोड करके गांव सुलतानपुर से अधोया रोड से होते हुए छप्पर जा रहा था।
मलकीत ने बताया कि जैसे ही जगमोहन सिंह गांव मनका की पुलिया के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में एक डंपर आया और सीधी ट्राली में टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर लगने से ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और चारे से भरी ट्राली खदानों में जा पड़ी। हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। वह इलाज के लिए अपने भाई को यमुनानगर अस्पताल में ले गया। यहां डॉक्टर ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया।