डीपी वत्स ने दिल्ली में BJP की सरकार बनने का किया दावा, बोले- केजरीवाल नारे और लारे देने में है परफेक्ट

Edited By Isha, Updated: 01 Feb, 2025 04:40 PM

dp vats claimed that bjp will form the government in delhi

पूर्व राज्य सभा सांसद एवं भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है। डीपी वत्स का कहना है कि डबल इंजन सरकार से राजधानी

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): पूर्व राज्य सभा सांसद एवं भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है। डीपी वत्स का कहना है कि डबल इंजन सरकार से राजधानी दिल्ली के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 साल के केजरीवाल सरकार के शासनकाल में दिल्ली में कूड़े के ढेर और गंदगी बढ़ी ही है। इतना ही नहीं भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करने वाली पूरी केजरीवाल सरकार जेल में बंद रह चुकी है। उनका कहना है कि इस बार लोग केजरीवाल की बात पर भरोसा नहीं करेंगे।

पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल नारे और लारे देने में परफेक्ट है। दिल्ली और पंजाब दोनों में ही उनकी पार्टी की सरकार है। एक तरफ जहां पंजाब से हरियाणा के हिस्से का पानी हरियाणा को नहीं मिलता।

यह पानी बहकर पाकिस्तान चला जाता है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली को जाने वाले पानी को हरियाणा द्वारा जहरीला करने के बयान केजरीवाल देते हैं। जबकि हरियाणा तो अपने हिस्से का पानी काटकर दिल्ली की प्यास बुझा रहा है। डीपी वत्स का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने यमुना का पानी पीकर दिखा दिया है। उन्होंने अब केजरीवाल से दिल्ली में यमुना का पानी पी कर दिखाने का चैलेंज किया है।


पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भारतीय सेवा के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स बहादुरगढ़ में लॉर्ड शिवा आई हॉस्पिटल की आई रेटिना ओटी का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा से सटे राजधानी दिल्ली के इलाकों में भाजपा का प्रचार करने का आह्वान भी किया।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!