Edited By Saurabh Pal, Updated: 28 Sep, 2023 04:13 PM

शहर थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौक के समीप मामूली कहासुनी के बाद रोडरेज के झगड़े में करीब एक दर्जन युवक घायल हो गए। बस स्टैंड चौक पर कार और ऑटो की भिड़ंत के बाद यह झगड़ा शुर हुआ था। शहर के गोरिल्ला मोहल्ला और गांव लालवा के युवकों के बीच यह झगड़ा हुआ।
पलवल(रुस्तम जाखड़): शहर थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौक के समीप मामूली कहासुनी के बाद रोडरेज के झगड़े में करीब एक दर्जन युवक घायल हो गए। बस स्टैंड चौक पर कार और ऑटो की भिड़ंत के बाद यह झगड़ा शुर हुआ था। शहर के गोरिल्ला मोहल्ला और गांव लालवा के युवकों के बीच यह झगड़ा हुआ। घायलों का उपचार शहर के जिला नागरिक अस्पताल में चल रहा है। अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के गोरिल्ला मोहल्ले का रहने वाला सुनील सुबह अपने भतीजों को कार से स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। उसी दौरान बस स्टैंड चौक के समीप एक ऑटो की उसकी कार से भिड़ंत हो गई। उसने गांव लालवा के रहने वाले ऑटो चालक राजकुमार से ऑटो सही तरीके से चलाने को कहा। इसी बीच ऑटो सवार युवक डंडे लेकर आए और कार चालक सुनील के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में सुनील के स्वजन भी मौके पर आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। हमले में कार चालक सुनील के साथ गोरिल्ला मोहल्ले के रहने वाले अनिल, मुकेश, तरुण, हार्दिक घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से लालवा के रहने इंद्रपाल, प्रवीण, विजयपाल, लोकेश, योगेश, विवेक घायल हो गए। इसके अलावा कुछ युवकों को मामूली चोटें भी आईं हैं।

झगड़े के बाद सभी घायलों को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। इस दौरान अस्पताल में दोनों पक्षों से युवकों की भीड़ लग गई। दोनों पक्षों के बीच अस्पताल में भी कहासुनी हुई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।
शहर थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार उन्हें सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि बस स्टैंड चौक के समीप दो पक्षों में झगड़ा हो गया है। वह तुंरत मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। अभी मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं मिली है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)