Edited By Isha, Updated: 13 Mar, 2025 08:32 PM

हरियाणा के इकलौते एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाईसेंस मिल गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने गुरुवार देर शाम को यह लाईसेंस जारी किया है जिसके बाद अब हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही
चंडीगढ़: हरियाणा के इकलौते एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाईसेंस मिल गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने गुरुवार देर शाम को यह लाईसेंस जारी किया है जिसके बाद अब हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। बता दें कि हरियाणा का अपना पहला एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरू हो सकता है। दोनों ही राज्य अपना-अपना एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर सक्रिय हैं।
लाइसेंस मिलने के बाद अब हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क साधकर समय मांगेगी। सबकुछ ठीक रहा तो रामनवमी के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।