Edited By Manisha rana, Updated: 09 Feb, 2023 09:55 AM

करनाल के तरावड़ी में छात्रा की गलत इंजेक्शन लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती खांसी की दवाई लेने के लिए क्लीनिक पहुंची...
करनाल : करनाल के तरावड़ी में छात्रा की गलत इंजेक्शन लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती खांसी की दवाई लेने के लिए क्लीनिक पहुंची थी। डॉक्टर ने उसके इंजेक्शन लगाया तो उसकी शरीर नीला पड़ गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया।
मृतका छात्रा की पहचान टीशा के रूप में हुई है। उसके पिता हरीश ने बताया कि उसकाे खांसी थी। वह दवाई लेने के लिए रेलवे रोड स्थित डॉक्टर ज्ञान के पास दवाई लेने के लिए पहुंची थी। यहां डॉक्टर ने उसके इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। कुछ देर बाद उसका शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई। टीशा बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ज्ञान अवैध रूप से क्लीनिक चला है। उसके पास इससे संबंधित कोई लाइसेंस नहीं है। उसने फर्जी में अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाया हुआ है। परिजनों ने डॉक्टर ज्ञान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)