Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Sep, 2022 06:47 PM

जिले में लगातार भ्रष्टाचार और घुसखोरी बढ़ती जा रही है। जिसके बाद विलिजेंस विभाग ने छापेमारी कर कई अधिकारियों को जेल भेज दिया। वहीं जेल जाने की डर से दिव्यांग तहसीलदार राहुल बुरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
करनाल: जिले में लगातार भ्रष्टाचार और घुसखोरी बढ़ती जा रही है। जिसके बाद विलिजेंस विभाग ने छापेमारी कर कई अधिकारियों को जेल भेज दिया। वहीं जेल जाने के डर से दिव्यांग तहसीलदार राहुल बुरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुरे कामों में फंसा दिया जाउंगा तो जेल जाना पड़ेगा, वहां मेरी सेवा कौन करेगा।
बता दें कि करनाल में भ्रष्ट्राचार का ग्राफ लगातार बढ़ रहा था। जिसकी भनक विलिजेंस विभाग को लगी तो उसने छापेमारी करना शुरू कर दी। वहीं छापेमारी के दौरान कई अधिकारी पकड़े गए,जिसमें पुलिस विभाग,हुड्डा विभाग पटवारी तहसीलदार समेत कई अधिकारी थे,जिन्हें जेल भेजा चुका है। लगातार विलिजेंस विभाग की छापेमारी को देखते हुए दिव्यांग तहसीलदार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)