Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Mar, 2025 03:06 PM

हरियाणा में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने ना कोई शिकायत दी और ना ही किसी ने इस शिकायत के बारे में उससे कुछ पूछा गया। जब पुलिस ने अचानक छात्रा के घर पहुंचकर कहा तुमने प्रिंसिपल और चपरासी के खिलाफ शिकायत थी
चरखी दादरी : दादरी में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने ना कोई शिकायत दी और ना ही किसी ने इस शिकायत के बारे में उससे कुछ पूछा गया। जब पुलिस ने अचानक छात्रा के घर पहुंचकर कहा तुमने प्रिंसिपल और चपरासी के खिलाफ शिकायत थी, उसके बयान दर्ज करवाओ। पुलिस की बात सुनकर छात्रा व परिजनों के होश उड़ गए। क्योंकि शिक्षा निदेशालय को छात्रा से उत्पीड़न की शिकायत मिली थी।
शिक्षा विभाग ने पत्र के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी गई थी। यहां के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने 11 दिसंबर 2024 को जांच कर चपरासी को सस्पेंड कर दिया और प्रिंसिपल का दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया। इस वजह से छात्रा व उसकी मां ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पर बदनाम करने और झूठी रिपोर्ट बनाने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। इसके बाद DC व SP ने मामले की जांच शुरू की दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)