Edited By Manisha rana, Updated: 12 Apr, 2023 02:56 PM

पानीपत जिले में बुधवार को अचानक संदिग्ध हालात में जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। जिसके कारण वहां से गुजर रही करीब 12 वर्षीय बच्ची मलबे ...
पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले में बुधवार को अचानक संदिग्ध हालात में जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। जिसके कारण वहां से गुजर रही करीब 12 वर्षीय बच्ची मलबे के नीचे दब गई। जिसके कारण बच्ची के सिर में गंभीर चोटें आई। जिसे मलबे से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना पानीपत के वार्ड नंबर 11 में पेट्रोल पंप के सामने सैनी मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि बच्ची मकान के नीचे से गुजर रही थी। इसी दौरान मकान का छज्जा गिर गया। इस घटना के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों ने बच्ची को मलबे के नीचे से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए। जहां बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मकान करीब 35 साल पुराना है और जर्जर हो चुका है। पड़ोसियों की माने तो मकान मालकिन महिला को कई बार मकान की मरम्मत कराने को बोला लेकिन मरम्मत नहीं करवाई गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)