Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Jan, 2025 06:06 PM
हरियाणा सरकार ने छात्रा दीक्षा सुसाइड मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंपी है। थाना प्रभारी ने इस मामले में पीड़ित परिवार के वकील रजत कल्सन को सूचना दी है।
भिवानी : हरियाणा सरकार ने छात्रा दीक्षा सुसाइड मामले की जांच अब स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपी है। थाना प्रभारी ने इस मामले में पीड़ित परिवार के वकील रजत कल्सन को सूचना दी है। इसके बाद लोहारू पुलिस ने केस व संबंधित फाइल स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।
पीड़ित परिवार के वकील रजत कल्सन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले ने में परिजनों ने लोहारू पुलिस की जांच का पर संदेह जताया था कि पुलिस केस की निष्पक्ष जांच नहीं करेगी। वहीं पीड़ित पिता ने आरोप लगाया था कि जांच अधिकारी DSP परिजनों पर आरोपी विधायक के साथ बैठकर मामला सुलझाने का दबाव बना रहा है।
जिसको लेकर पीड़ित के पिता ने अपने वकील के माध्यम से सीएम सैनी को शिकायत भेज कर मांग की थी कि इस मुकदमे की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी या CBI से कराई जाए। रजत कल्सन ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीड़ित की शिकायत पर कर कार्रवाई करके मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी है।