सरकार से समर्थन वापिस लेने पर बोले धर्मपाल गोंदर, कहा- बीजेपी ने मुझे किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 08 May, 2024 01:52 PM

dharampal gondar said on withdrawing support from the government

हरियाणा सरकार पर बड़ा सियासी संकट आ गया है। प्रदेश में 3 निर्दलीय विधायकों ने नायब सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस को समर्थन दे दिया। वहीं करनाल के नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने भी सरकार से अपना समर्थन वापिस लेने का एलान कर...

करनालहरियाणा सरकार पर बड़ा सियासी संकट आ गया है। प्रदेश में 3 निर्दलीय विधायकों ने नायब सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस को समर्थन दे दिया। वहीं करनाल के नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने भी सरकार से अपना समर्थन वापिस लेने का एलान कर दिया है और उनका समर्थन कांग्रेस को जाएगा।

सरकार से नाराज थे धर्मपाल गोंदर

बताया जा रहा है कि धर्मपाल गोंदर सरकार से काफी नाराज चल रहे थे। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमने राज्यसभा के चुनाव में, राष्ट्रपति के चुनाव में सरकार का समर्थन किया था, नायब सैनी को भी हमने अपना समर्थन दिया था। दो महीने हो गए चुनाव को चलते हुए नीलोखेड़ी, तरावड़ी, निसिंग में कई कार्यक्रम हुए, मुझे किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। अब मैंने हल्के की जनता के कहने पर समर्थन वापिस ले लिया। हम तीन विधायकों ने समर्थन सरकार से वापिस लिया है।

कांग्रेस की तारीफों के बांधे पुल

कांग्रेस गरीब, किसान हित की पार्टी है। कांग्रेस एक अच्छी पार्टी है। मुझे हल्के की जनता ने आशीर्वाद दिया था। मुझे अपने हल्के के किसी भी कार्यक्रम में चुनाव के दौरान बीजेपी ने नहीं बुलाया। अभी कांग्रेस में शामिल होने की कोई बात नहीं है, और ना हमें मंत्री पद चाहिए था, बस हम अपने हल्के का काम करवाना चाहते थे।

कौन हैं धर्मपाल गोंदर

धर्मपाल गोंदर करनाल के नीलोखेड़ी से विधायक हैं, जो कि एक आरक्षित सीट है, उन्होंने यहां से निर्दलीय चुनाव जीता था और बीजेपी सरकार को समर्थन दिया था। अब उन्होंने अपना समर्थन वापिस ले लिया है, जिससे सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!