पुलिस कर्मियों को मिलेगी साप्ताहिक छुट्टी, अधिकारी व कर्मचारी वर्दी का करें सम्मानः डीजीपी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Oct, 2023 03:09 PM

dgp siad police personnel will get weekly leave

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, रेंज के आईजी व पुलिस कमिशनर्स से कहा है कि पुलिसकर्मियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन का अवकाश अवश्य दें। ताकि वे अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकें। इससे उनकी कार्य क्षमता पहले की अपेक्षा और...

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी): डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, रेंज के आईजी व पुलिस कमिशनर्स से कहा है कि पुलिसकर्मियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन का अवकाश अवश्य दें। ताकि वे अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकें। इससे उनकी कार्य क्षमता पहले की अपेक्षा और अधिक बढ़ेगी।

कपूर ने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी वर्दी का सम्मान करें। पुलिस अधिकारी महत्वपूर्ण कार्यों की सूची तैयार करें और उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास करें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों का आह्वान किया है कि महत्वपूर्ण कार्यों से विभाग आगे बढ़ता है, इसलिए पुलिस अधिकारी को यह पता होना चाहिए उन्हें अपना काम कब और कैसे करना है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ-साथ कपूर ने कहा कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए समय पर सूचना मिलना अत्यंत आवश्यक है। ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।

इसके साथ ही डीजीपी ने ग्राम प्रहरियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में नशा बेचने वालों की सूची तैयार करें और जो लोग नशे की लत का शिकार हो गए हैं, उनका नशा छुड़वाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस दिशा में एकजुटता से प्रयास करने होंगे तभी इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। 

वहीं कपूर ने महिला सुरक्षा को पुलिस की महत्त्वपूर्ण प्राथमिकता बताया और कहा कि पुलिसकर्मी पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ऑटो, जीप या कैब आदि का डेटाबेस तैयार करते हुए ड्राइवरों की बैठक लें। इसके अलावा, उन्हें महिला सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दें। इसके साथ ही महाविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर-1091 तथा मोबाइल एप्प-112, दुर्गा शक्ति के बारे में बताए ओर उन्हें मोबाइल एप्प डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित करें।

पुलिस विभाग की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को अपनी ड्यूटी का ईमानदारी तथा निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए कहा। डीजीपी ने कड़े शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को अच्छा माहौल देते हुए उनका मार्गदर्शक बने। सबसे पहले अधिकारी खुद रोल मॉडल बने ताकि अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को आपसे अच्छा काम करने की प्रेरणा मिले। वे अच्छा और ईमानदारी से काम करने वालो की हौसला अफजाई करे और लापरवाही बरतने वालों से सख्ती से निपटे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!