वन मंडी का DFO रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगे थे 3 लाख रुपये

Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Oct, 2023 04:18 PM

dfo of van mandi in charkhi dadri arrested red handed taking bribe

हरियाणा में लगातार रिश्वत के मामले आ रहे हैं। जिसमें कर्मचारी से लेकर अफसर तक घूसखोरी में पकड़े जा रहे हैं। सीएम उड़नदस्ता व एंट्री करप्शन ब्यूरो रोहतक की संयुक्त टीम ने दादरी के वन मंडी विभाग को डीएफओ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने DFO दिलीप...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): हरियाणा में लगातार रिश्वत के मामले आ रहे हैं। जिसमें कर्मचारी से लेकर अफसर तक घूसखोरी में पकड़े जा रहे हैं। सीएम उड़नदस्ता व एंट्री करप्शन ब्यूरो रोहतक की संयुक्त टीम ने दादरी के वन मंडी विभाग को डीएफओ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने DFO दिलीप सिंह के दादरी स्थित निवास से 500-500 रुपए की नोटों की गड्डियां बरामद किया है।

बता दें कि चरखी दादरी निवासी ठेकेदार संदीप कुमार ने एंटी करप्शन के टोल फ्री नंबर पर डीएफओ दलीप सिंह द्वारा बकाया पेमेंट रिलीज करवाने के अलावा अन्य मामलों में तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट रोहित कुमार जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता रोहतक की उपस्थिति में सीएम उड़नदस्ता के डीएसपी संदीप सिंह और एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी सुमित कुमार की टीम तैयार की गई। टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपए के 6 पैकेट लेकर डीएफओ दिलीप सिंह के पास भेजा तो उसे अपने निवास पर बुलाकर पैसे ले लिए। इशारा मिलते ही टीम ने डीएफओ को उसके निवास पर धर दबोचा और तीन लाख रुपए की राशि बेडरूम की अलमारी से बरामद कर ली।

सीएम उड़नदस्ता के डीएसपी संदीप सिंह और एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि संदीप कुमार ठेकेदार ने शिकायत दी थी कि डीएफओ दलीप सिंह द्वारा उससे बकाया पेमेंट रिलीज करवाने, ब्लैक लिस्ट से हटवाने व उस पर दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने की एवज में तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर टीम ने पैसे देकर शिकायतकर्ता को अधिकारी के पास भेजा। अधिकारी के निवास पर टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत के तीन लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। मामले में आरोपित डीएफओ को काबू करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

                                         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
                                         (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस
 यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!