Edited By Isha, Updated: 14 Sep, 2024 05:14 PM
हरियाणा में कि विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 16 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है और उसके बाद तक उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। वहीं अब चुनाव में जीतने के लिए प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक...
गन्नौर (कपिल शर्मा): हरियाणा में कि विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 16 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है और उसके बाद तक उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। वहीं अब चुनाव में जीतने के लिए प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है।
गन्नौर से भाजपा को अलविदा कहने के बाद देवेंद्र कादियान ने निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर अपना नामांकन भर दिया। कादियान आज गन्नौर के पुगथला गांव पहुँचे, जहा पर ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनो ही पार्टियों ने लोगो को लूटने का काम किया है। जो हुआ अच्छा हुआ और आगे जो होगा वह भी अच्छा होगा। अब वह कभी उस पार्टी की तरफ देखेगे भी नहीं जिसने उसकी मजदूरी तक रख ली। अब गन्नौर का हर व्यक्ति उनका चुनाव लड़ रहा है।