डेरा जगमालवाली विवाद: अब नया मोड़ आया सामने, अमर सिंह बिश्नोई ने फेसबुक पर लाइव आकर कही ये बात

Edited By Isha, Updated: 13 Aug, 2024 12:54 PM

dera jagmalwali controversy now a new twist has come to the fore

सिरसा के जगमालवाली डेरा में कुछ विवाद शांत हुआ लेकिन अब एक और नया मोड़ सामने आया है। डेरे की गद्दी हथियाने का प्रयास करने वाले स्वर्गीय बहादुर चंद वकील साहिब के गांव के रहने वाले अमर सिंह ने डेरे के विवाद मामले में पुलिस हिरासत से आ

सिरसा(श्रवण प्रजापति): सिरसा के जगमालवाली डेरा में कुछ विवाद शांत हुआ लेकिन अब एक और नया मोड़ सामने आया है। डेरे की गद्दी हथियाने का प्रयास करने वाले स्वर्गीय बहादुर चंद वकील साहिब के गांव के रहने वाले अमर सिंह ने डेरे के विवाद मामले में पुलिस हिरासत से आने के बाद अमर सिंह बिश्नोई ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा की 1 जनवरी 2023 की लाल डायरी में जो वसियत लिखी है वह गलत है। संत वकील साहिब ने 2021 में ही डेरे की वसियत लिख दी थी जोकि अब तक वो डायरी सामने नहीं आई है। उसी डायरी में संत वकील साहिब  ने जो वसियत लिखी थी वही गद्दी का असली हकदार है। 


उन्होंने कहा की उनकी संत वकील साहिब से उस समय करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी तब उन्होंने बताया था की डेरे वसियत उन्होंने डायरी में लिख दी है। उन्होंने जिसके नाम वसियत लिखी वही उस गद्दी का असली हकदार है। अमर सिंह ने डेरा प्रेमियों से अपील की है की डेरा किसी वक्ती की जागीर नहीं डेरा प्रेमी डेरे में आये और डेरा न छोड़े डेरे में आकर सिमरन करें।

आपको बता दे की 1 अगस्त को संत वकील साहिब का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था। ज़ब संत वकील साहिब का पार्थिव शरीर संस्कार के लिए डेरा जगमालवाली लाया गया तो संस्कार से पहले ही गद्दी को लेकर अमरसिंह ने सवाल उठा दिया था। संत वकील साहिब के चहेते बीरेंद्र ढिल्लो गद्दी के पास पहुंचा तो अचानक से वंहा पर फायरिंग की गई और विवाद उतपन्न हो गया। उसके बाद ज़ब संत वकील साहिब का 8 अगस्त को भोग था तब भी भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई उससे पहले अमर सिंह को पुलिस हिरासत में ले लिया था। 8 अगस्त को पुरे सिरसा जिला में सभी इंटरनेट सेवा बन्द कर दी थी और कई बड़े राजनैतिक लोग संत वकील साहिब को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे।

उसके बाद संत वकील साहिब के परिवार और आसपास के गांव के सरपंच की मौजूदगी में बीरेंद्र ढिल्लो को डेरा के लिए पगड़ी पहनाई गई और बीरेंद्र ने कहा की ज़ब तक डेरा प्रेमियों को उन पर भरोसा नहीं हो जाता वह गद्दी पर नहीं बैठेंगे। अब देखना होगा की अमर सिंह द्वारा फेसबुक पर लाइव जो बातें कही है वह की कितनी सही साबित होती है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!